Sanskar
Related News

Coronavirus Update : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 58,097 नए मामले, हुई 534 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 55.4 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया है. बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 58,097 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 534 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 15 हजार 389 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं. जबकि भारत में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है. अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना से 4 लाख 82 हजार 551 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 हो चुकी है. वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 2 लाख 14 हजार 4 हो चुकी है. जबकि, देश में अब तक 147 करोड़ 72 लाख 8 हजार 846 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 23 से 29 दिसंबर के बीच रोज़ाना दर्ज हुए कोविड केसों की तुलना में 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच दर्ज हुए COVID केसों में अंतर इतना बढ़ा हुआ है कि एक ही हफ्ते में दैनिक औसत में 285 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. 23 से 29 दिसंबर के बीच सात दिन में कुल मिलाकर 56,722 केस दर्ज हुए थे, और दैनिक औसत 8,103 रहा था, जबकि अगले सात दिन, यानी 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच कुल 2,18,667 कोविड केस सामने आए, जिनका दैनिक औसत 31,238 हो गया, जो 285 प्रतिशत ज़्यादा है.