Sanskar
Related News

यहां पढ़िए धर्म और आध्यात्म से जुड़ी टॉप खबरें एक साथ

1- हाथरस में स्थित 1008 श्री पार्श्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके साथ ही मंदिर के अंदर शिखर का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। 2- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दिसंबर 2023 में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि मंदिर के निर्माण का पूरा कार्य 2025 तक होगा। 3- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन के आगामी आदेश तक अब श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना नहीं कर सकेंगे। 4- महाशिवरात्रि पर्व से ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर जाने को पांच नए रास्ते खुल जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को कोई परेषानी ना हो। 5- नोएडा के जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री नोएडा से चार धाम की यात्रा कर सकते हैं। उन्हें हेलीपोर्ट पर अपनी बुकिंग करानी होगी। हेलीपोर्ट से चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जाएगा। हेलीक श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और जोशीमठ के दर्शन कराएगा। 6- 10 जनवरी से होशियारपुर पंजाब में कृष्णानंदजी महाराज ‘भूरी वाले’ के सान्निध्य में आरंभ होगा श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव। 16 जनवरी तक चलने वाली कथा में पूज्य श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज लोगों को दिखाएंगे ज्ञान की राह। आप दोपहर 1 बजे से सीधा प्रसारण सत्संग चैनल पर देख सकते हैं।