देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है. हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 90 हजार 928 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 325 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बुधवार को 19 हजार 206 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना से 4 लाख 82 हजार 876 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख 411 हजार 9 हो चुकी है. वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 2 लाख 85 हजार 401 हो चुकी है. जबकि, देश में अब तक 148 करोड़ 67 लाख 80 हजार 227 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2630 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले राज्यों की संख्या 26 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान है. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रोन से 797, दिल्ली में 465 और राजस्थान में 236 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
140 Views