Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update : देश में हुई कोरोना की रफ़्तार बेक़ाबू, रविवार को आए कोविड के 1 लाख 79 हज़ार 729 नए मामले

देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार बेक़ाबू होती दिखाई दे रही है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1 लाख 79 हज़ार 729 नए केस सामने आए हैं। वहीं, कल कोरोना से 149 लोगों की जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 57 लाख 7 हज़ार 727 हो चुके हैं। कोरोना महामारी से 4 लाख 83 हज़ार 936 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 45 लाख 172 हजार हो चुकी है। वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 7 लाख 23 हज़ार 619 हो चुकी है। जबकि, अब तक 151 करोड़ वैक्सीनेशन की डोज़ेस दी जा चुकी हैं। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हुई। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के क्रमशः 1,216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रोन के 4,033 मरीज़ों में से 1,552 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।