1- देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए ओडिशा स्थित जगन्नाथ पूरी मंदिर में 10 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक आम दर्शन पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान दैनिक अनुष्ठान चुनिंदा सेवकों के द्वारा होता रहेगा 2- उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भी अब सख्ती बरती जाएगी. बिना वैक्सीन लगाए हुए तथा बिना मास्क पहने श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. देश में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रशासन ने किया फैसला. 3- महाकाल के भक्तों के लिए मंदिर समिति द्वारा मंदिर की सेवाओं को स्मार्ट करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए अब महाकालेश्वर मंदिर समिति ने नया मोबाइल एप तैयार करवाया है. 4- काशी विश्वनाथ मंदिर में लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए बाबा के स्पर्श और गर्भगृह में प्रवेश पर स्थाई रोक लगाई जा रही है. भक्तों को बाहर से ही झांकी दर्शन कराए जाएंगे. जलाभिषेक के लिए गर्भगृह के पास विशेष पात्र लगाए जाएंगे. 5- वृन्दावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मंदिर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिहाज से कोर्ट ने ये आदेश दिए हैं. श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए RT-PCR रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य होगा. 6- वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने ठाकुरजी के दर्शन के लिए नई व्यवस्था भी बनाई गई है. इस नई व्यवस्था में अब एक दिन में सिर्फ 4 हज़ार श्रद्धालुओँ को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी.
124 Views