Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में बढ़ा कोरोना का क़हर, पिछले 24 घंटों में आए 2 लाख 47 हज़ार 417 नए मामले

देश में कोरोना महामारी की रफ़्तार कई गुणा तेज़ी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 47 हज़ार 417 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 380 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, कल 84 हज़ार 825 ठीक भी हुए हैं। वहीं, अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5488 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना से 4 लाख 85 हज़ार 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 15 हज़ार 361 हो चुकी है। वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 11 लाख 17 हज़ार 531 हो चुकी है। जबकि, देश में अब तक 154 करोड़ 61 लाख 39 हज़ार 465 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में अब फिर से वैसे ही हालात बनने लगे हैं जैसे दूसरी लहर में बने थे। कोरोना का क़हर मई 2021 के स्तर पर पहुंच गया है। आख़िरी बार 26 मई 2021 को 2.08 लाख नए मामले सामने आए थे। 26 मई के बाद 12 जनवरी 2022 को 2 लाख से ज़्यादा नए केस सामने आए हैं। दूसरी लहर का पीक 4.14 लाख था। आज जो नए मामले सामने आए हैं, वो दूसरी लहर के पीक से 40 फ़ीसदी कम हैं।