Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 2 लाख 86 हज़ार 384 नए केस, हुई 573 लोगों की मौत

Coronavirus Cases Update : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 2 लाख 86 हज़ार 384 नए केस, हुई 573 लोगों की मौत देश में कोरोना वायरस का क़हर अभी बरक़रार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 86 हज़ार 384 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 573 लोगों की जान चली गई है। हालांकि बीते दिन 3 लाख 6 हज़ार 357 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 62 हज़ार 261 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 76 लाख 77 हज़ार 328 हो चुकी है। वहीं, भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22 लाख 2 हज़ार 472 हो चुकी है। अब तक देश में 72 करोड़ 21 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार पर अब ब्रेक लग चुका है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीज़ों की मौत हो गई। जबकि, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई है, और बीते दिन 2021 नये मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के 48,905 नये मामले सामने आए और 39 रोगियों की मौत हुई। वहीँ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई और 10,937 नये मामले सामने आए हैं।