देश में कोरोना वायरस का क़हर थमता नज़र आ रहा है। हालांकि कोरोना का बढ़ रहा मृत्यु दर डरा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1 लाख 67 हज़ार 59 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1192 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि बीते दिन 2 लाख 54 हज़ार 76 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 14 लाख 69 हज़ार 499 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4 लाख 96 हज़ार 242 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 92 लाख 30 हज़ार 198 हो चुकी है। वहीं, भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 17 लाख 43 हज़ार 59 हो चुकी है। महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है। राज्य की हालत में सुधार के बीच, सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में छूट देने का फ़ैसला लिया है। नए नियमों के मुताबिक, जिन ज़िलों में 90 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दे दी गई है और 70 प्रतिशत से ज़्यादा लोग डबल डोस ले चुके हैं, उन ज़िलों में यह छूट दी गई है। सरकार ने छूट की नई गाइडलाइन्स जारी की हैं।
95 Views