Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटों में आए 83 हज़ार 875 नए मामले

देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार थमती नज़र आ रही है। हर दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आज एक महीने बाद कोविड-19 के नए मामले एक लाख से कम आए हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 83 हज़ार 876 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 895 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बीते दिन 1 लाख 99 हज़ार 54 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 2 हज़ार 874 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 06 लाख 60 हज़ार 202 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 11 लाख 8 हज़ार 938 हो चुकी है। देश में अब तक 169 करोड़ वैक्सीनेशन की डोस दी जा चुकी हैं। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5 हज़ार 171 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4 हज़ार 509 नये केस सामने आए, जबकि संक्रमण से 7 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, बीते दिन उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से 2 हज़ार 779 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 9 हज़ार 666 और मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि इस दौरान 66 मरीज़ों की मौत भी हुई है।