Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1 लाख 67 हज़ार 84 नए मामले, हुई 1241 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 लाख 67 हज़ार 84 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1241 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बीते दिन 1 लाख 67 हज़ार 882 लोगों ने कोरोना को मात दी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के 15 लाख 11 हज़ार 321 सैंपल टेस्ट किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 6 हज़ार 520 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 11 लाख 80 हज़ार 751 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 7 लाख 90 हज़ार 789 हो चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की क़रीब 171 करोड़ से ज़्यादा ख़ुराक दी जा चुकी हैं। कल 46 लाख 44 हज़ार 382 ख़ुराक दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 171 करोड़ 28 लाख 19 हज़ार 947 ख़ुराक दी जा चुकी हैं।