Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 58 हज़ार 77 नए केस, बीते दिन हुई 657 मरीज़ों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ़ नीचे आ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 58 हज़ार 77 नए केस सामने आए हैं। वहीं, गुरुवार को कोरोना से 657 लोगों की मौत हुई है। जबकि बीते दिन 1 लाख 50 हज़ार 407 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 7 हज़ार 177 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 13 लाख 31 हज़ार 158 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 6 लाख 97 हज़ार 802 हो चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की क़रीब 172 करोड़ से ज़्यादा ख़ुराक दी जा चुकी हैं। कल 48 लाख 18 हज़ार 867 ख़ुराक दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 172 करोड़ 79 लाख 51 हज़ार 432 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, भारत में स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं, चुनाव कर्मियों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती टीका (बूस्टर डोस) 10 जनवरी से लगना शुरू हो चुका है।