देश में कोरोना वायरस का क़हर थमता नज़र आ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 34 हज़ार 113 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते दिन 346 लोगों की मौत हुई है। वहीं, रविवार को 91,930 लोगों ने कोरोना को हराया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 8 हज़ार 665 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 15 लाख 85 हज़ार 711 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 4 लाख 78 हज़ार 882 हो चुकी है। केरल में कोविड-19 के नए मामलों में रविवार को भी कमी देखी गई और कुल 11,136 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि 146 लोगों की मौत दर्ज की गई। बीते दिन राजस्थान में कोरोना वायरस के 2,177 नये मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से सात और मरीज़ों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 512 नए केस सामने आए और साथ ही इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गयी।
116 Views