भारत में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब थमती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 27 हज़ार 409 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 347 संक्रमितों की जान चली गई है। जबकि बीते दिन 82 हज़ार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 9 हज़ार 358 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 17 लाख 60 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 4 लाख 23 हज़ार 127 हो चुकी है। देश में 14 फ़रवरी 2022 तक 173 करोड़ कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन 44.68 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अब तक 75.30 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन क़रीब 12.29 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।
121 Views