देश में कोरोना संक्रमण का क़हर कम हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 हज़ार 757 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 541 मरीज़ों की मौत हुई है। जबकि बुधवार को कोरोना से 67 हज़ार 523 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 10 हज़ार 413 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 19 लाख 10 हज़ार 984 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 3 लाख 32 हज़ार 918 हो चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की क़रीब 174 करोड़ से ज़्यादा ख़ुराक दी जा चुकी हैं। कल 34 लाख 75 हज़ार 951 ख़ुराक दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 174 करोड़ 24 लाख 36 हज़ार 288 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक यानी (1,82,01,563) एहतियाती ख़ुराक दी जा चुकी हैं।
113 Views