Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हज़ार से ज़्यादा नए मामले आए, जबकि 235 लोगों की हुई मृत्यु

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 15 हज़ार 102 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 235 लोगों की मौत हुो गई है। वहीं, बीते दिन 31 हज़ार 377 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 12 हज़ार पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 21 लाख 89 हज़ार हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 1 लाख 64 हज़ार 522 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 फ़रवरी 2022 तक देश भर में 176 करोड़ 19 लाख 39 हज़ार कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन 33.84 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक क़रीब 76 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन क़रीब 11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।