Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए, हुई 302 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस का ख़तरा कम होता दिख रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14 हज़ार 148 नए केस सामने आए हैं। वहीं बीते दिन कोरोना से 302 मरीज़ों की मौत हुई है। हालांकि बुधवार को 30 हज़ार 9 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। कल 30 लाख 49 हज़ार 988 वैक्सीन की ख़ुराक दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 12 हज़ार 924 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 22 लाख 19 हज़ार 896 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 1 लाख 48 हज़ार 359 हो चुकी है। देश में अब तक वैक्सीन की 176 करोड़ 52 लाख 31 हज़ार 385 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 766 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37 फ़ीसदी रह गया है। दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़ कर 18,53,428 हो गए हैं जबकि 26,086 लोगों की जान जा चुकी है।