110 Views
देश में कोरोना वायरस का क़हर अब कम होता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हज़ार 915 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 180 लोगों की मौत हुई है। जबकि बीते दिन 16 हज़ार 864 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 14 हज़ार 23 हो गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 23 लाख 24 हज़ार 550 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 92 हज़ार 472 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश भर में कुल 177.70 करोड़ वैक्सीन की ख़ुराक लोगों को दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में देश भर में वैक्सीन की कुल 18,22,513 ख़ुराक लोगों को दी गईं हैं।