Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हज़ार 554 नए मामले सामने आए, हुई 223 मरीज़ों की मौत

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज बढ़ोतरी देखी गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 7 हज़ार 554 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 223 लोगों की मौत हुई है। देश में कल 8 लाख 55 हज़ार 862 ख़ुराक दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 14 हज़ार 246 हो गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 23 लाख 38 हज़ार 673 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 85 हज़ार 680 हो चुकी है। देश में अब तक वैक्सीन की 177 करोड़ 79 लाख 92 हज़ार 977 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से 344 और लोग संक्रमित मिले, साथ ही चार मरीज़ों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रहा। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़ कर 18,60,236 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 26,126 पहुंच गई है। साथ ही बताया गया है कि शहर में एक दिन पहले 42,947 नमूनों का परीक्षण किया गया था।