देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 4 हज़ार 575 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 145 लोगों की मौत भी हो गई है। भारत में कल 18 लाख 69 हज़ार 103 वैक्सीन की ख़ुराक दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 15 हज़ार 335 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 24 लाख 13 हज़ार 566 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 59 हज़ार 442 हो चुकी है। देश में अब तक वैक्सीन की 179 करोड़ 33 लाख 99 हज़ार 555 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 177 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो मरीज़ों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। ताज़ा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 18,62,047 हो गयी है, जबकि दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,139 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,038 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।
118 Views