Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 हज़ार 194 मामले सामने आए, हुई 255 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी की लहर धीमी होती नज़र आ रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4 हज़ार 194 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 255 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि बीते दिन 6 हज़ार 208 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। भारत में गुरुवार को कोरोना की 16 लाख 73 हज़ार 515 ख़ुराक दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 5 लाख 15 हज़ार 714 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 24 लाख 26 हज़ार 328 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 42 हज़ार 219 हो चुकी है। देश में अब तक वैक्सीन की 179 करोड़ 72 लाख 515 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना के 212 नए मामले दर्ज किये गए, जबकि किसी कोविड मरीज़ की मौत नहीं हुई। दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर अब भी 0.56 प्रतिशत पर बरक़रार है। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 18,62,467 हो गई है, जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 26,140 पर बरकरार है।