Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 हज़ार 568 मामले सामने आए, हुई 97 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का ख़तरा अब कम होता नज़र आ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2 हज़ार 568 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल कोरोना के कारण 97 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बीते दिन 4 हज़ार 722 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 15 हज़ार 974 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 24 लाख 46 हज़ार 171 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 33 हज़ार 917 हो चुकी है। देश में अब तक वैक्सीन की 180 करोड़ 40 लाख 28 हज़ार 891 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 136 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटों के दौरान महामारी से किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण का दर 0.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है। संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 18,63,070 हो गयी है। दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 693 है।