मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है और इस दिन देवालय में भक्तों का तांता लगा रहता है। बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कोई मंत्र जाप करता है तो कोई चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करता नज़र आता है। आज हम आपको बताएंगे कि हनुमान जी को कौन सी चीज़ें अर्पित करने से जीवन के हर क्षेत्र में लाभ मिल सकता है... ‘दीनदयाल विरद संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी’ इन बातों का रखें ध्यान: -मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के लिए सूर्योदय से पहले ही उठ जाएँ। फिर नित्यक्रिया और स्नान के बाद स्वच्छ होकर पूजा घर में जाकर बजरंगबली को प्रणाम करें। इसके बाद हनुमान जी को लाल फूल, सिंदूर, वस्त्र, जनेऊ आदि चढ़ाएं। -पीले और लाल फूल हैं प्रिय शाम को हनुमान जी के मंदिर जाकर या फिर घर में ही हनुमान जी की मूर्ति के सामने साफ़ आसन पर बैठें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा उन्हें पुष्प अर्पित करें। हनुमान जी को पीले और लाल फूल विशेष प्रिय होते हैं। पूजा आदि करने के बाद आप हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करें। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने का विशेष महत्व है। -पूजा स्थल को रखें साफ हनुमान जी को सिंदूर, वस्त्र आदि चढ़ाने के बाद पूजा स्थल की ठीक से एक बार और सफ़ाई करें, और अगरबत्ती, धूप जलाएं। उसके बाद हनुमान जी को गेंदे के फूलों की माला चढ़ाएं और साथ ही गुड़ चने का भोग भी लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। -माना जाता है कि सूर्योदय के बाद हनुमान जी की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं। मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन भी माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की विधि विधान के अनुसार पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
281 Views