Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update : देश में कोरोना के मामलों में देखने को मिली 43% की गिरावट, पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1274 नए केस

Coronavirus Cases Update : देश में कोरोना के मामलों में देखने को मिली 43% की गिरावट, पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1274 नए केस देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में 43% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1274 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 1 मरीज़ की कोरोना से मौत भी हो गई है। दैनिक पॉज़िटिविटी दर 0.31% और साप्ताहिक पॉज़िटिविटी दर 0.34% दर्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के अब तक 4 करोड़ 30 लाख 45 हज़ार 527 केस आ चुके हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 21 हज़ार 966 पहुंच गई है। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 11 हज़ार 701 हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से ज़्यादा कोविड केस सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डाटा के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 501 नये मामले दर्ज किए गए। कोविड-19 संक्रमण दर बढ़ कर 7.72 प्रतिशत हो गया है। एक दिन पहले संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि नए मामलों की संख्या 517 थी। दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1729 है, जो 1 मार्च के बाद सबसे ज़्यादा है।