देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 3 हजार 303 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना से 39 लोगों की मौत हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16 हजार 980 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 28 हजार 126 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 693 हो चुकी है। मई के महीने से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही कहा गया कि यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन हो। सरकार ने सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। अब राज्य सरकार की तरफ से ये सख्ती इसलिए की जा रही है क्योंकि दो साल बाद फिर बड़े स्तर पर चार धाम यात्रा की शुरुआत की जा रही है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,367 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस समय दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 4800 से भी उपर जा चुकी है। इससे पहले 6 फरवरी को दिल्ली में 1,410 नए मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में लगातार छठे दिन कोविड संक्रमण के 1,000 से उपर के मामले दर्ज हुए हैं।
114 Views