देश में कोरोना वायरस के मामलों एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3 हजार 377 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते दिन कोरोना के कारण 66 लोगों की मौत हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 17 हजार 801 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 72 हजार 176 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 753 हो चुकी है वहीं, इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 30 हजार 622 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से हर दिन बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 258 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में कोरोना के 250 से ज्यादा मामले सामने आए। गुरुवार को भी राज्य में कोरोना के 261 मामले सामने आए थे। हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से एक की मौत हुई है।
116 Views