Sanskar
Related News

Coronavirus Update : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में आए 2 हजार 568 नए केस

आज देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2 हजार 568 नए मामले सामने आए हैं। जो कि कल की तुलना में 18.7 फीसदी कम हैं। वहीं बीते दिन कोरोना से 20 लोगों की मौत हुो गई है। फिलहाल देशभर में 19 हजार 137 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़, 30 लाख, 84 हजार 913 हो पहुंच गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 889 हो चुकी है वहीं, इस कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 25 लाख, 41 हजार, 887 पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली में सामने आए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 1076 नए मरीज मिले। जबकि हरियाणा में 439 मरीज मिले हैं। वहीं केरल में 250 नए मरीज सामने आए हैं और अगर बात उत्तर प्रदेश की करें जो देश का सबसे बड़ा राज्य है वहां सिर्फ 193 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 111 नए मरीज मिले हैं। कोविड के नए केसों में 80.58 फीसदी मामले इन्ही राज्यों से आए हैं। अकेले दिल्ली की हिस्सेदारी 41.9 फीसदी है।