देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। दो दिन के बाद आज फिर कोविड-19 के नए मामलों बढ़त दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 545 नए केस सामने आए हैं। वहीं, बीते दिन कोरोना से 27 लोगों की मौत हुो गई। हालांकि इस दौरान 3 हजार 549 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 19 हजार 688 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 002 हो चुकी है वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 25 लाख, 51 हजार, 248 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 16,59,843 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 हजार 365 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 हजार 472 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं बीते दिन किसी की मृत्यु दर्ज नहीं की गई। दिल्ली में अभी कुल सक्रिय मामले 5 हजार 746 हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए, 34 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई।
114 Views