शनि देवता को न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि वह सभी के कर्मों का फल देते हैं. कोई भी बुरा काम उनसे छिपा नहीं, शनिदेव हर एक बुरे काम का फल मनुष्य को ज़रूर देते हैं. जो गलती जानकर की गई या अंजाने में हुई, दोनों ही गलतियों पर शनिदेव अपनी नजर रखते हैं. इसीलिए उनकी पूजा का बहुत महत्त्व है. कहते हैं कि अगर जीवन में शनिदेव और हनुमान जी का आशीर्वाद मिल जाए तो फिर हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ विशेष उपाय करने होंगे. और आज हम आपको उन्हीं विशेष उपायों की जानकारी देंगे, जिन्हें आपको शनिवार के दिन करना चाहिए. शनिवार के उपाय इस उपाय में आपको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को छूते हुए सात बार परिक्रमा करनी चाहिए. इसे केवल एक शनिवार नहीं बल्कि हर शनिवार करते रहें. साथ ही परिक्रमा के दौरान "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप भी करें. कहते हैं ऐसा करने से शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या या फिर शनि से जुड़ा कोई भी दोष समाप्त हो सकता है. शनिवार की शाम को किसी तालाब या ऐसी जगह जहां पर मछलियां हो वहां पर दाना डालें. साथ ही चीटियों को भी आटा खिलाएं. कहते हैं इस उपाय से शनि देव के साथ-साथ भगवान हनुमानजी भी प्रसन्न होते हैं और किस्मत खुल जाती है. इससे फायदा ये होगा कि अगर आप पर कोई कर्ज है या नौकरी को लेकर कोई समस्या है तो वह जल्द ही दूर हो सकती है. यह उपाय भी आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. हालांकि यह काफी लोग करते भी हैं. इसमें आपको शनिवार के दिन शनि देव पर अवश्य जल चढ़ाना चाहिए. लेकिन इसके साथ-साथ हनुमान जी की प्रतिमा के सामने तेल का दीपक भी जलाएं. सिर्फ यही नहीं इस दिन काली चीज़ों का दान करना भी काफी लाभकारी माना गया है. काले तिल, चने व काले कपड़े दान किए जा सकते हैं.
132 Views