Sanskar
Related News

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामलों में आई तेजी, पिछले 24 घंटों में आए 3 हजार 207 नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3 हजार 207 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना से 29 मरीजों की मौत हुई। वहीं, रविवार को 3 हजार 410 लोगों ने कोरोना को मात दी है। भारत में 24 घंटे में 13 लाख 50 हजार 622 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 20 हजार 403 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 093 हो चुकी है वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 25 लाख, 60 हजार, 905 पहुंच गई है। देश में अब तक 1 अरब 90 करोड़ 34 लाख 90 हजार 396 लोगों को कोरोना की वैक्सीनेशन लग चुकी है। दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना वायरस के मामले एक हजार से अधिक ही आ रहे हैं। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1 हजार 422 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से मौत की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत रही है।