देश में कोरोना वायरस के मामलों में कल के मुकाबले आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 897 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि मंगलवार को कोरोना से 54 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बीते दिन कोरोना से 2 हजा 986 लोग ठीक हुए हैं। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक एक्टिव मामलों की कुल संख्या 19 हजार 494 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 157 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 66 हजार 935 हो गई है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1 हजार 118 नए मामले सामने आए है। जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक दिन पहले 25 हजार 528 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18 लाख 96 हजार 171 मामले सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26 हजार 183 मरीजों की मौत हो चुकी है।
120 Views