Sanskar
Related News

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 2 हजार 858 नए मामल, हुई 11 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत में बीते दिन कोविड-19 के 2 हजार 858 नए केस सामने आए हैं। वहीं, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2 हजार 841 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 18 हजार 096 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 201 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 76 हजार 815 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1 अरब 91 करोड़ 15 लाख 90 हजार 37 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।