दुनिया में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 हजार 202 नए केस सामने आए हैं। जो कि कल के मुकाबले 11.5 फिसदी कम है। हालांकि इस बीच कोरोना से 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बीते दिन कोरोना से 2 हजार 550 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 17 हजार 317 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 224 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 82 हजार 243 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 613 मामले सामने आए। इससे पहले शनिवार को कुल 677 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल इस दौरान कोरोना वायरस के वजह से तीनों लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है। दिल्ली में रविवार के दिन कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 2.74% पर रहा, इससे पहले शनिवार को 2.77 फीसदी था।
124 Views