दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भई बरकरार है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 829 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 33 मरीजों मृत्यु हो गई है। हालांकि मंगलवार को कोरोना से 2 हजार 549 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 हजार 647 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 27 हजार 199 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 293 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 87 हजार 259 हो गई है। देश में अब तक कुल 1 अरब 91 करोड़ 65 लाख 770 वैक्सीज की डोज लगाई गई है। 24 घंटे की अवधि में एक्टिव कोविड-19 केसलोड में 753 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी शामिल है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक कोरोना वायरस के लिए 17 मई तक 84 करोड़ 49 लाख 26 हजार 602 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 4 लाख 34 हजार 962 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।
107 Views