Sanskar
Related News

Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटों में आए 2 हजार 259 नए मामले, हुई 20 मरीजों की मृत्यु

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2 हजार 259 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना वायरस से 20 लोगों की मृत्यु हुो गई है। हालांकि इस बीच कोरोना से 15 हजार 44 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 31 हजार 822 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 323 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 92 हजार 455 हो गई है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशभर में तेजी से वैक्सीनेशन जारी है। अब सभी लोगों को कोरोना की तीसरी यानी बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसे लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई हैं। जिसमें बताया गया है कि दूसरी डोज लगाने के 9 महीने बाद आप कोरोना की बूस्टर डोज ले सकते हैं। हालांकि दूसरी और तीसरी डोज के बीच के गैप को कम करने की बात कही जा रही है। फिलहाल सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।