भारत में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले स्थिर नजर आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2 हजार 323 नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते दिन कोरोना से 25 लोगों कि मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान अच्छी खबर यह कि कोरोना से 2 हजार 346 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर 14 हजार 996 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 34 हजार 145 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 348 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 94 हजार 801 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 मई 2022 तक देशभर में 192 करोड़ 12 लाख 96 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 15.32 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 84.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 4.99 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।
141 Views