Sanskar
Related News

शनिवार के दिन ऐसे करें हनुमान जी की पूजा तो शांत रहेंगे शनिदेव...

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव का होता है. इस दिन शनिदेव की पूजा का विधान है. शनिवार के दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से भी विशेष फल की प्राप्ति होती है. हनुमान जी के आशीर्वाद से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है और शनि के अशुभ प्रभाव जीवन में नहीं पड़ते हैं. आइए, आज जानते हैं वो आसान उपाय, जिसको करने से शनि दोषों से मुक्ति मिल जाएगी. शनिग्रह को शांत करने के लिए करें बजरंगबली की पूजा बजरंगबली ने शनि महाराज को कष्टों से मुक्त कराया था और उनकी रक्षा की थी इसलिए शनि देवता ने यह वचन दिया था कि हनुमानजी की उपासना करने वालों को वे कभी कष्ट नहीं देंगे. शनि या साढ़ेसाती की वजह से होने वाले कष्टों के निवारण हेतु हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए. ऐसे करें हनुमानजी की पूजा बजरंगबली की पूजा से शनि का प्रकोप शांत होता है. उनकी पूजा से सूर्य व मंगल के साथ शनि की शत्रुता व योगों के कारण उत्पन्न कष्ट भी दूर हो जाते हैं. मंगलवार और शनिवार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आदर्श दिन माने गए हैं. यह दोनों दिन उन्हें प्रिय हैं. आइए जानें कैसे करें मंगलवार-शनिवार के दिन पूजा..... - मंगलवार-शनिवार को सूर्योदय के समय नहाकर श्री हनुमते नमः मंत्र का जप करें. - मंगलवार-शनिवार को सुबह तांबे के लोटे में जल और सिंदूर मिश्रित कर श्री हनुमानजी को अर्पित करें. - लगातार दस मंगलवार-शनिवार तक श्री हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. - हर मंगलवार-शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें. - 10 मंगलवार-शनिवार तक हनुमान मंदिर में केले का प्रसाद चढ़ाएं. - चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें. यह उपाय 3 मंगलवार-शनिवार के दिन करने से शीघ्र सफलता मिलती है.