Sanskar
Related News

Coronavirus Update: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में आए 2 हजार 685 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 685 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि बीत दिन 33 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि कल कोरोना को 2 हजार 158 मरीजों ने मात दी है। इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 308 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 50 हजार 215 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 572 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 9 हजार 335 हो गई है। बता दें कि फिलहाल कोरोना से काफी राहत है, क्योंकि देशभर में तेजी से वैक्सीनेश अभियान चलाया जा रहा है। जबकि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। लेकिन इसके बाद लगातार केस कम होते चले गए।