देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में हल्की तेजी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते दिन भारत में कोविड-19 के 2 हजार 338 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 19 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2 हजार 134 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 17 हजार 883 पहुंच गए हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 58 हजार 087 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 630 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 15 हजार 574 हो गई है। बता दें कि फिलहाल कोरोना से काफी राहत है, क्योंकि देशभर में तेजी से वैक्सीनेश अभियान चलाया जा रहा है। जबकि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
129 Views