पौराणिक ग्रंथों में सूर्य के अर्घ्यदान का विशेष महत्व माना गया है। रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से उनकी कृपा बनी रहती है। इस दिन लोग सुबह- सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं और पूजा पाठ करते हैं। वहीं, कुछ लोग सूर्य की उपासना करने के साथ- साथ व्रत भी रखते हैं। ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में सूर्य मज़बूत होने से आपके सभी काम बन सकते हैं। -पौराणिक ग्रंथों में सूर्य के अर्घ्यदान का विशेष महत्व बताया गया है। प्रतिदिन आपको सुबह के समय तांबे के लोटे में जल लेकर, उसमें लाल फूल और अक्षत डालकर, प्रसन्न मन से भगवान सूर्य के मंत्र का जाप करते हुए उन्हें अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और आपको आयु, आरोग्य, धन-धान्य, पुत्र, मित्र, तेज, यश, विद्या, वैभव और सौभाग्य प्रदान करते हैं। कुंडली में सूर्य की स्थिति को मज़बूत करने के लिए रविवार की शाम को निम्नलिखित सभी उपाय करने से सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं। -शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने और दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। लेकिन रविवार को भी शाम में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से फ़ायदा मिलता है। माना जाता है कि इससे नौकरीपेशा लोगों के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा इस बात की भी मान्यता है, कि पीपल के नीचे चौमुखी दीपक जलाने से ऑफ़िस में आपकी स्थिति अच्छी होती है। घर में धन और यश बना रहता है। -पैसों की कमी को दूर करने के लिए उपाय रविवार की रात को एक ग्लास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें। सोमवार को सूर्योदय से पहले उठें, और फिर स्नान कर उस दूध को बबूल के पेड़ में डालें। इस टोटके को 7 से 11 रविवार तक करें। ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।
138 Views