Sanskar
Related News

Coronavirus Update : देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 4 हजार 518

दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ रहा है। भारत पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4 हजार 518 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस बीच कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बीते दिन 2 हजार 779 लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में एक्टिव केस के मामले बढ़कर 25 हजार 782 हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 701 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 हो गई है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.91 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख 08 हजार 730 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26 हजार 212 पर ही स्थिर रही है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 17 हजार 917 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है ।