110 Views
देश में दो दिन के बाद आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 3 हजार 714 नए केस सामने आए हैं। वहीं, बीते दिन कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26 हजार 976 हो गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 85 हजार 049 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 708 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 33 हजार 365 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 13 लाख 96 हजार 169 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 194 करोड़ 27 लाख 16 हजार 543 डोज़ दी जा चुकी हैं।