देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 240 नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दें, बीते दो दिन से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हजार 490 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 3 हजार 591 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 522 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 723 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 49 हजार 301 हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार 710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78 लाख 98 हजार 815 हो गई है।
109 Views