दुनिभर में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच भारत में भी कोविड -19 के केस हर दिन बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 7 हजार 584 मामले सामने आए हैं। वहीं. इस बीच कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बीते दिन 3 हजार 791 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 32 लाख 05 हजार 106 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 747 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 हो गई है। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से जंग को लेकर वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हर घर दस्तक अभियान में तेजी आई है। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों की चिंता भी काफी बढ़ गई है।
127 Views