160 Views
देश में कोरोना वायरस की लहर फिर से तेज हो गई है। हर दिन कोरोना के नए मामले 10 हजार से ऊपर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 13 हजार 084 के केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, बीते दिन कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई। देश में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हजार 866 हो गई है। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 25 हजार 223 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 28 लाख 79 हजार 477 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,51,312 कोविड टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक हुए कुल टेस्टों की संख्या 86.44 करोड़ हो गई है।