109 Views
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को फिर एक बार कोरोना के नए मामलों में उछाल दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 हजार 159 केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 28 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस दौरान 15 हजार 394 मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक 4 करोड़ 35 हजार 47 हजार 809 मामले सामने आए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 25 हजार 270 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 29 लाख 07 हजार 327 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। वहीं अब तक कुल 198 करोड़ 20 लाख 86 हजार 763 वैक्सीनेश हो चुका है।