दुनियाभर में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। भारत में भी हर दिन कोरोना के 10 हजार से ऊपर मामले आ रहे हैं। जो कि चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 930 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना से 35 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस दौरान 14 हजार 650 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक 4 करोड़ 35 हजार 66 हजार 739 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 29 लाख 21 हजार 977 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 1144489 डोज लगाई गई हैं। जिसके बाद अब तक 198 करोड़ 33 लाख 18 हजार 772 डोज लग चुकी है। आपको बता दें सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में कोरोना के मामले देखने को मिले हैं वो केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल और कर्नाटक हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 4113, महाराष्ट्र में 3142, तमिलनाडु में 2743, बंगाल में 2352 और कर्नाटक में 1127 मामले दर्ज हुए हैं।
131 Views