Sanskar
Related News

Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 18 हजार 840 नए मामले, हुई 43 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 840 केस सामने आए हैं। वहीं, बीते दिन कोरोना से 43 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोविड-19 एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार 28 तक पहुंच गई है। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक 4 करोड़ 36 हजार 04 हजार 394 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 29 लाख 53 हजार 980 हो गई है। कोरोना से बचाव के लिए देश में अब तक 198.65 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। देश भर में अब तक कुल 86.61 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 4,54,778 टेस्ट हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना के मामले केरल दर्ज किए गए हैं। राज्य में 3310 नए मरीज मिले। महाराष्ट्र में कोविड के 2944 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल में 2950 और तमिलनाडु में 2722 नए केस सामने आए. कर्नाटक में कोराना के 1037 नए मामले सामने आए।