125 Views
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 139 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बीते दिन 38 लोगों की मौत हुो गई है। जबकि इस दौरान 16 हजार 482 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कल के आंकड़े के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 76 हो गई है. केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक 4 करोड़ 36 हजार 89 हजार 989 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 25 हजार 557 हो गया है। जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 28 हजार 346 हो गई है। कोरोना से बचाव के लिए देश में अबतक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 199.27 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. साथ ही देश में कोरोना के 86.81 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.