Sanskar
Related News

27 दिन की सख्त देशबंदी के बाद लॉकडाउन में राहत की होगी शुरुआत

जानिए क्या खुला-क्या बंद.....

27 दिन की सख्त देशबंदी के बाद लॉकडाउन में आज से राहत की शुरुआत होगी, लेकिन शर्तें लागू

लॉकडाउन का सख्त दौर खत्म, आज से हुई नई शुरूआत

रोजमार्ग की जुड़ी दुकानें किराना, फल-सब्जी, डेयरी और रिपेयरिंग सर्विसेस इलेक्ट्रीशियन लेकिन दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखना होगा।

लॉकडाउन को 27 दिन पूरे होने जा रहे हैं। आज से इसमें थोड़ी राहत मिलने जा रही है ताकि लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए कुछ कामकाज शुरू हो सके, आज कुछ दुकानें खुल सकती है और ऑनलाइन ऑर्डर भी हो सकतें है शुरू।

लेकिन ट्रेनें, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, बस, ऑटो और कैब जैसी सुविधाएं अभी 3 मई तक बंद ही रहेंगी।

याद रहे, अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और मास्क पहनना बेहद जरूरी है। छूट तो मिल रही है, पर यह भी ध्यान रहे कि नियमों की अनदेखी होने पर आपके शहर या आपके इलाके को मिलने वाली सभी छूट खत्म भी की जा सकती हैं।

ई- कॉमर्स साइट्स से कर सकेंगे सामान ऑर्डर
फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी कंपनियां ऑर्डर लेना और होम डिलिवरी देना कर सकेगीं शुरू
डीटीएच, केबल टीवी सर्विस और आईटी सर्विसेस वाले दफ्तरों में 50% से ज्यादा स्टाफ नहीं होगा।

चाय,क़ॉफी, रबर, उद्धोगों में होगी काम की शुरुआत, मार्केटिग और बिक्री 50% के साथ शुरू हो सकेगी।

बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, डाक घर, अस्पताल, नर्सिंग होम,क्लिनिक, केमिस्ट,मेडिकल इक्विपमेंट आदि जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन के पहले चरण तक ये सेवाएं चालू थीं और 3 मई तक भी चालू रहेगीं

टैक्सी, कैब, यात्री ट्रेनें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाली बसें, एजुकेशन ट्रेनिंग और कोचिंंग इंस्टिट्यूट्स, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल एवं धार्मिक स्थान ये सुविधाएं लॉकडाउन के पहले चरण से बंद है और 3 मई तक भी बंद ही रहेगीं।

लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा, नहीं तो जाना पड सकता है जेल
बिना वजह के लॉकडाउन में रुकावट डालने पर 1 से 2 साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों ही..

कंपनियों के नियम तोडने पर कंपनी के इंचार्ज या जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई की जा सकती हैं।