देश में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना के स्वास्थ्य सचिवों को वैक्सीनेशन के बढ़ावे पर जोर देने की बात कही है। केंद्र सरकार ने पाँच राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता व्यक्त की है और कोरोना के बढ़ते केस को कंट्रोल करने को लेकर सुझाव भी दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि इनफ़्लुएंज़ा जैसी बीमारियों और कोरोना के मामलों की ठीक से निगरानी की जाए। अभी देश में प्रतिदिन पॉजिटिविटी दर 4.95 फीसदी है और पिछले 24 घंटो की बात करें तो 19 हज़ार से ज्यादा कोरोना के नए मामले मिले है। 19,928 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में मिल रहे हैं। राज्य में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 12,344 है और इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र 12,077 मरीज़ों के साथ है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार लगातार तीसरे दिन भी 2 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले मिले हैं। शुक्रवार को 2,419 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत भी हो गई थी ।
114 Views